लालगंज (आजमगढ़ )सैयद बाबा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में रबिवार को क्रिकेट मैच के तीसरे दिन फाइनल मैच में सरकी की टीम ने 16 रनों से मैच को जीतकर अमहित को करारा झटका दिया तथा ₹6000 रूपये नगद व ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया! बहुत बढ़िया शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज अभिषेक को दिया गया और उपविजेता टीम को 3500 रुपए का नगद पुरस्कार व ट्राफी दी गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सरकी की टीम ने निर्धारित 7 ओवरों में 76 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में अमहित की पूरी टीम 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पूर्व प्रधान लक्ष्मण चौहान व अजय यादव ने विजेताओं को पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सत्यम राय, गणेश राय, उजइफर कुरैशी, दयाशंकर मिश्रा, प्रांजनेय शुक्ला, रितेश, प्रांजल शुक्ला, अखिलेश चौहान, दीपक कनौजिया, लक्ष्मण चौहान अजय यादव राजशेखर, सत्यम, अंगद, दुर्गेश चौहान, आद्या शंकर मिश्रा अभिषेक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
