माहुल(आजमगढ़)। रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बुढनपुर की आवश्यक बैठक अहरौला के रामजानकी मंदिर पर एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में बुढनपुर ग्रापए के नई कार्यकारिणी की घोषणा मंडल अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह के द्वारा की गई जिसमें सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष के रूप में पुन: अखिलेश चौबे व महामंत्री के रूप में रूपेशचंद्र तिवारी को दायित्व दिया गया वहीं वीरभद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक और उत्तर प्रदेश से लेकर अन्य प्रान्तों में भी मजबूती से पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ रहा है आज संख्या बल के आधार पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन देश का सबसे बड़ा संगठन बन गया है बैठक में पत्रकारों के समस्याओं पर चर्चा की गई और फरवरी माह में तहसील सम्मेलन के लिए भी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर संतोष मिश्रा, नीरज चौरसिया, दीपक सिंह, फूलचंद यादव, राजबहादुर उपाध्याय, आनंद गुप्ता, राजबली निषाद, धर्मेंद्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, हरिकेश विश्वकर्मा, संतोष चौबे, सुमित उपाध्याय, आदि उपस्थित रहे।
