मुबारकपुर आजमगढ़ बांग्लादेश में गत दिनों एक हिंदू को जिंदा जलाने जाने और हिन्दुओं के साथ हो रही अत्याचार की घटनाओं को लेकर विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री और वहां के झंडे को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। खबर है कि बांग्लादेश में दीपू दास को वहां के एक वर्ग विशेष द्वारा जिंदा जलाकर पूरे संसार को झकझोर दिया इसके विरोध में रविवार को विश्व हिंदू महा संगठन के जिलाध्यक्ष दृष्टघुम्न प्रजापति के नेतृत्व में रविवार को राम जानकी मंदिर से एक पुतला आतंकवाद एवं बांग्लादेश के खिलाफ निकाला गया यह जुलूस राम-जानकी मंदिर से बड़ी एजेंटी होते हुए पुनः मुबारकपुर के मुख्य चौराहा रोडवेज पर आने के बाद बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस और वहां के झंडे सहित आतंकवाद के पुतले को हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जलाया और जमकर बंगला देश के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ कड़े एक्शन लेने और हिन्दुओं कि रक्षा करने कि मांग किया। इस अवसर पर विभा बरनवाल,सुधीर सिंह, आनंद चौरसिया,रमेश चतुर्वेदी,बृजेश यादव, अनिल कुमार,रानू शर्मा,इंद्र सेन प्रजापति, जयराम यादव,अशोक साहनी,राजू शर्मा,सुनील यादव,दीपक वर्मा,बहादुर कनौजिया,मनीष गौड़ आदि उपस्थित थे।
