मुबारकपुर आज़मगढ़ तालीमी बेदारी के तहत इक़रा फाउंडेशन रसूलपुर की जानिब से मदरसा इस्लामिया रसूलपुर में जनरल साइंस एवं एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में लगभग 500 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा का उद्देश्य बच्चों में सामान्य ज्ञान एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को मजबूत करना था। कार्यक्रम में इक़रा फाउंडेशन के डायरेक्टर हाफिज़ मोहम्मद शीज़ान, हाफ़िज़ यासिर नवाज़, हाफिज़ मोहम्मद शादाब और सादिक कबीर की विशेष भूमिका रही। आयोजकों ने बताया कि आगे भी इस तरह के शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन मिल सके। इस अवसर पर मदरसा इस्लामिया के प्रबंधक हाजी मोहम्मद अहमद, मौलाना मो. अजमल, हाजी महताब अहमद (इक़रा फाउंडेशन), मास्टर मो. आज़म, मास्टर नूर आलम, मास्टर मोहसिन, राशिद लतीफ, मोहम्मद आसिफ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
