फूलपुर आजमगढ़ अम्बारी चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी और सब इंस्पेक्टर अनुराग पांडेय,महिला दारोगा प्रियंका तिवारी का स्थानांतरण होने पर बुधवार को कोतवाली परिसर में विदाई की गई।इस मौके पर काफी संख्या में पुलिसकर्मी समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे।लोगों ने चौकी प्रभारी और सब इंस्पेक्टर के अच्छे कामों के लिए उनका धन्यवाद किया।चौकी प्रभारी ने भी क्षेत्र के लोगों के सहयोग की सराहना की।कहा कि उन्हें ढेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। कोतवाल सच्चिदानंद ने कहा कि किसी इंसान की पहचान उसके चेहरे नहीं बल्कि उसके द्वारा किए गए कार्यों से होती है।उनकी कार्यकुशलता से लोगो को सीख लेनी चाहिए।इस दौरान उपस्थित लोगों ने माल्यापन कर स्वागत किया।इस मौके पर एसएसआई गंगा राम बिंद,ओमप्रकाश यादव, निजामुद्दीन,प्रदीप भारती,आदेश यादव,अरविन्द तिवारी,किरन सुनील यादव,वीरेंद्र यादव,आदि लोग थे।
