जिलाधिकारी ने इस दौरान कहा कि अस्पताल में मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित किया जाए, कहा कि मरीजों की सुविधाओं को मजबूत करने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं, किसी भी मरीज को कोई असुविधा न हो, इसके लिए चिकित्सक और स्टाफ सतर्क रहें, इसके अलावा जिलाधिकारी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया, और मरीजों से उनकी परेशानियों के बारे में बातचीत भी किया ।
आजमगढ़ । राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने लगभग 150 मरीजों को सेब, केला और संतरे जैसे मौसमी फलों का वितरण किया। जिलाधिकारी ने इसके पश्चात मंडलीय जिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों से उनकी परेशानियों के बारे में बातचीत की। एक वृद्ध मरीज ने बताया कि जिलाधिकारी के इस स्नेहपूर्ण व्यवहार से उन्हें मानसिक बल मिला है। जिलाधिकारी ने कहा सरदार पटेल जी एकता और सेवा के प्रतीक थे, उनकी जयंती पर हमारा कर्तव्य है कि हम समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करें। उन्होने कहा कि जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं को मजबूत करने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं, किसी भी मरीज को कोई असुविधा न हो, इसके लिए डॉक्टरों और स्टाफ को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मण्डलीय जिला अस्पताल डॉ0 ओम प्रकाश ने बताया कि सरदार पटेल जयंती के तहत आयोजित इस कार्यक्रम ने मरीजों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है। कार्यक्रम में जिला अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय एनजीओ प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
