अतरौलिया आजमगढ़ क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से नवागत थाना अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे ने मंगलवार को नगर पंचायत सहित विभिन्न बैंकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैंक परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना अध्यक्ष ने बैंकों के अंदर एवं बाहर संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ की। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, अलार्म सिस्टम, गार्ड रजिस्टर और सुरक्षा प्रबंधों की जांच की गई। बैंक के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों की डिग्गी खुलवाकर भी निरीक्षण किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। थाना अध्यक्ष ने बैंक ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि बैंक के आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल थाने को दी जाए। इसके अलावा बैंक के बाहर खड़ी गाड़ियों को लॉक कर रखने के प्रति लोगों को जागरूक करने और बिना लॉक खड़ी गाड़ियों पर ई-चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे बिना लॉक खड़ी कई गाड़ियों का ई-चालान भी काटा गया। इस क्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक लोहरा, बढ़या, बांसगांव एवं मदियापार शाखाओं का निरीक्षण किया गया। थाना अध्यक्ष ने बैंक प्रबंधन को भी सुझाव दिया कि सभी सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रखें और बैंक के अंदर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी बनाए रखें।निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। थाना अध्यक्ष ने कहा कि बैंकों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
