माहुल(आजमगढ़)। मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मण्डल अध्यक्ष अर्पित मौर्य ने मुलाकात कर अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला में बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं लैब टेक्नीशियन के रिक्त पदों पर चिकित्सक की तैनाती एवं मरीजों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की स्वास्थ मंत्री से मांग किया। इस दौरान मौर्य ने यह भी बताया कि चिकित्सक की तैनाती न होने के कारण मरीजों को जिला अस्पताल जाना पड़ता है।और किसी महिला चिकित्सक की भी उपलब्धता नहीं रहती है अहरौला का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से भी बदतर स्थिति में हो गया है। इस सम्बंध में अर्पित मौर्य ने पत्र देकर जनता की सुविधा के लिए मांग किया। जिससे अहरौला क्षेत्र के आम जनमानस को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।।
