(महराजगंज) आजमगढ़ । रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे थाना क्षेत्र महाराजगंज अंतर्गत ग्राम आरजी बैरिया में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई | प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान ग्राम सभा जजमनजोत निवासी त्रिभुवन पांडे (पुत्र स्व. बजरंगी पांडे, उम्र लगभग 60 वर्ष) के रूप में हुई है । ग्रामीणों के अनुसार मृतक के पैर में चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे लोगों में हत्या की आशंका जताई जा रही है । बताया जा रहा है कि वह पांच भाइयों में से एक थे, उनके दो पुत्र एवं पत्नी इस समय दिल्ली में रहते हैं। सूचना मिलते ही महराजगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई । और घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है । वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है । पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी । इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल है ।
