
(अतरौलिया) आजमगढ़ । दीपावली व धनतेरस के शुभ अवसर पर स्थानीय मदियापार बाजार में “अर्जुन मोबाइल शॉप एंड इलेक्ट्रॉनिक” शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर एवं ब्लॉक प्रमुख कोयलसा संतोष यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर धनतेरस की शुभ घड़ी में मोबाइल शॉप पर विशेष ऑफर और आकर्षक उपहारों का सिलसिला देखने को मिला। उद्घाटन के बाद मोबाइल शोरूम पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने विभिन्न ब्रांडों के मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामसूरत राजभर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आधुनिक शोरूम खुलने से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। अब लोगों को शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यहां सभी सुविधाएं और आधुनिक मोबाइल फोन एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। दुकान के संचालक गोविंद कश्यप ने बताया कि “अर्जुन मोबाइल शॉप एंड इलेक्ट्रॉनिक” पर दीपावली और धनतेरस के अवसर पर विशेष ऑफर चलाए जा रहे हैं। खरीदारी करने वाले ग्राहकों को आकर्षक उपहार दिए जा रहे हैं। साथ ही शोरूम पर लोन एवं ईएमआई सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे ग्राहक आसानी से महंगे से महंगा फोन भी खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली तक विशेष ऑफर जारी रहेगा। इस अवसर पर अर्जुन कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप, बिहारी लाल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शोरूम के उद्घाटन पर स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल देखा गया।