
(मुबारकपुर) आज़मगढ़ । स्वतंत्रता दिवस का पर्व केवल आज़ादी की याद ताज़ा करने का दिन नहीं, बल्कि यह हमें देश, समाज और इंसानियत की सेवा का भी संदेश देता है। इसी सोच और जज़्बे को आगे बढ़ाते हुए, नगर पालिका मुबारकपुर के अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी एवं समाजसेवी जियाउल्लाह अंसारी ने 15 अगस्त के पावन अवसर पर विरेंद्र यादव महा प्रधान व अन्य लोगों के साथ मुबारकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिटी हॉस्पिटल मुबारकपुर, इस्लामिया हॉस्पिटल, सीमा पाली क्लीनिक आदि अस्पतालों में मरीज़ों में फल वितरित कर न केवल उनकी सेवा की, बल्कि समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का पैग़ाम भी दिया। यह पहल इस बात का प्रतीक है कि जब देशभक्ति और मानवता का संगम होता है, तो समाज में खुशहाली और एकता की नई किरणें फैलती हैं अस्पतालों में मरीज़ों में फल वितरण करने के बाद समाजसेवी ज़ियाउल्लाह अंसारी ने कहा कि ज़रूरतमंदों की सेवा करना ही इंसानियत का सबसे बड़ा धर्म है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बीमारों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही उनका उद्देश्य है और आगे भी इस तरह की सेवाभावी गतिविधियाँ जारी रहेंगी। इस अवसर पर विरेंद्र यादव महा प्रधान, सुहेल अहमद चकिया, इशराक अहमद, मोहम्मद जावेद, जमा आफताब, अबुल लैस, कमलेश सिंह आदि शामिल थे।