
फूलपुर आजमगढ़ फूलपूर कोतवाली परिसर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शनिवार को कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शांति एवं भाईचारगी पूर्वक शिवरात्रि पूजा मनाने को लेकर चर्चा की गई। जबकि मेला एवं झांकी को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने का निर्णय किया गया। कोतवाल ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारा और एकता की निशानी है।साथ ही उन्होंने महाशिवरात्रि के त्योहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। मौके पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए गणमान्य लोग मौजूद थे।