
यूपी के बहराइच जनपद में हुई हिंसा के 2 आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है, घटना वाले दिन से ही पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी, और आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, आज पुलिस को इनकी लोकेशन नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास लगी, जिसके बाद इन आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है, एनकाउंटर में घायल सरफराज उर्फ रिंकू व फहीम हैं, यह दोनों मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के बेटे हैं, बता दें कि एनकाउंटर को लेकर पुलिस मुख्यालय में बड़ी बैठक चल रही है, इस बैठक में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं, मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश के मुताबिक अभी कैजुअल्टी की जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस द्वारा पांच आरोपी पकड़े गए हैं, शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कुल 5 आरोपी गिरफ्तार हुए है, इनमें एनकाउंटर में दो को गोली लगी है, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा के डॉक्टर के मुताबिक दोनों के पैर में गोली लगी है, एक के दाएं और एक बाएं पैर में बुलेट एग्जिट पॉइंट नहीं मिला है. गोली अंदर फंसी हुई है ।