
(ए के सिंह एवं जाबिर शेख की रिपोर्ट)
बहराइच पहुंचते ही एक्शन में आए एसटीएफ चीफ अमिताभ यश उन्होंने पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिगड़ते हालात को देखते हुए एडीजी (कानून-व्यवस्था) और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को तुरंत बहराइच जाने के आदेश दिया था, जिसके बाद एसटीएफ चीफ बहराइच पहुंचे बहराइच पहुंचते ही अमिताभ यश एक्शन में आ गए और पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा।