
मुंबई बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा को उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर से उनके पैर में घुटने के नीचे गोली लग गयी, बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर को साफ करने के बाद रिवाल्वर को रखने जा रहे थे, गलती से रिवाल्वर का लॉक खुला होने के कारण गोली चल गई जिससे यह हादसा हुआ, गोली उनके पैर के घुटने के नीचे लगी है, गोविंदा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया और डाक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया, सूचना के अनुसार सुबह करीब 5:00 बजे यह हादसा हुआ, गोली लगने के तत्काल बाद गोविंदा को अस्पताल पहुंचाया गया जहां अभी उनका इलाज चल रहा है, खबरों के अनुसार गोविंदा की हालत अब ठीक है।