
आजमगढ़ । लालगंज सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर द्वारा बुधवार को रोड शो किया गया। जगह -जगह लोगों द्वारा पुष्पवर्षा कर रोड शो का स्वागत किया गया। इस अवसर पर लालगंज बाजार में विशेष रूप से सजावट किया गया था, पूरा नगर केशरिया रंग के गुब्बारों से पट गया था। बाजार के मुख्य चौक पर ढ़ोल -ताशा से रोड शो का स्वागत किया गया। उत्साहित कार्यकर्ता जेसीबी पर चढ़ कर रोड शो में शामिल थे । रोड शो का शुभारंभ गोसाई की बाजार से किया गया जो लालगंज, देवगांव, गोसाईगंज, गोड़हरा, बरदह, भीरा होते हुए ठेकमा बाजार पहुँच कर समाप्त किया गया। रोड शो में ध्रुव कुमार सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, सीता चौहान, संचिता चौहान, जयशंकर सिंह, रजनीश जायसवाल, हरी यादव, कृष्ण कुमार मोदनवाल, संजय जायसवाल, धर्मराज सिंह, योगेश सिंह, सतीश साहू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। रोड शो से भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे थे । रोड शो की सुरक्षा में चौकी प्रभारी अजीत कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ लगे थे।