
आजमगढ़ । भाजपा के उत्तर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन सिंह गौतम ने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए महामहिम राज्यपाल/मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है, उन्होंने पत्र में कहा है, कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने अपने कार्यकाल में 25-30 करोड़ रुपए की अवैध धनउगाही (घूस) लेकर नवस्थापित विश्वविद्यालय को कदाचार और भ्रष्टाचार का अड्डा बना लिया है, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा शिब्ली महाविद्यालय में 52 सहायक प्रोफेसरो की नियुक्ति एवं विश्वविद्यालय के अस्थाई अध्यापकों की नियुक्ति में इनके द्वारा लगभग 25-30 करोड रुपए घूस लिया गया, प्रत्येक कैंडिडेट से 30 से 40 लाख रुपए तक लेकर इनके द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया, कुलपति अपना करोड़ो का मकान मेरठ और दिल्ली में बनवा रहे हैं, जनार्दन सिंह गौतम ने कहा कि वर्तमान कुलपति शिब्ली महाविद्यालय के प्राचार्य और भाई भतीजे की नियुक्तियां नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से किया है, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जांच कमिश्नर आजमगढ़ द्वारा की गई, और आख्या शासन को भेजी गयी, जिसमें इन्हें दोषी पाया गया, वर्तमान कुलपति अपने कार्यकाल में चहेतो और दलालों के माध्यम से धनउगाही कर रहे हैं, जनार्दन सिंह गौतम ने अपने पत्र के माध्यम से मांग किया है, कि कुलपति को यहां से हटाकर किसी अन्य को चार्ज दिलाया जाए और उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाय।