
उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलसी की रहने वाली एक महिला ने 17 अगस्त को थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत निवासी मौलाना शब्बीर रजा के खिलाफ केस दर्ज कराया था, पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया था कि मौलाना शब्बीर रजा मस्जिद के एक कमरे में अस्थाई मदरसा संचालित करता है, जिसमें बच्चों को दीन की तालीम देता हैं, दीन की तालीम लेने के लिए उनकी भी आठ वर्षीय बेटी जाती है, जो पिछले कुछ दिनों से मदरसे से आने के बाद से गुमसुम रहने लगीं थीं,
16 अगस्त को जब बेटी से पूछा तो उसने बताया कि जब मदरसे से बड़े बच्चे चले जातें हैं, तब उसे और अन्य चार बच्चियों को कमरे में ले जाकर मोबाइल में गंदी वीडियो दिखाता है, और उनसे गलत हरकत करता है, पुलिस ने मौलाना शब्बीर रजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, और मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं अबतक मजिस्ट्रेट के सामने अब तक चार बच्चियों के बयान हो चुके हैं, जबकि अब भी कुछ बच्चियों के बयान होना बाकी है, अभी भी कुछ और बच्चियां भी सामने आ सकती है, जिनको मौलाना ने अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ अश्लील हरकतें की थी, एसएसपी ने बताया कि मौलाना शब्बीर रजा उर्दू पढ़ाने की आड़ में बच्चियों के साथ ऐसा कुकर्म कर रहा था, जो मानवता को शर्मसार करने वाला है, उन्होंने बताया कि मौलाना बड़े बच्चों के साथ खूब मारपीट करता था, और उन्हें जल्द ही घर भेज देता था, जब बड़े बच्चे घर चलें जातें थे, तो छोटे बच्चों को अश्लील वीडियो देखकर उनका शोषण करता था, एसएसपी ने कहा कि मौलाना जब बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करते समय डरता और धमकता था, मौलाना बच्चियों से बोलता था कि अगर तुमने किसी को ये बात बताई, तो मैं जिन्न बुलाकर तुम्हारे माता पिता को जान से मार दूंगा, इसी डर से कोई भी बच्ची अपने घर वालों को कुछ नहीं बताती थी, बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक शोषण करने वाला मौलाना कम उम्र की बच्चियों को निशाना बनाया था, एसएसपी ने बताया कि जिन चार बच्चियों ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान पुष्टि की है, उन चार बच्चियों की उम्र 6 से 8 वर्ष की है, गैरसैंण में हुए विधानसभा सत्र के दौरान विपक्षी विधायकों द्वारा सरकार के खिलाफ लॉयन ऑर्डर का मुद्दा उठा रहे थे, तभी रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने विधानसभा सत्र के दौरान बोलते हुए कहा कि सदन के नेता प्रतिपक्ष एवं उप नेता प्रतिपक्ष जिस जिले से आते हैं, उसे जिले में एक मदरसे में नाबालिक चार बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया था, लेकिन विपक्षी नेताओं ने इस मुद्दे को नहीं उठाया, क्योंकि इससे उनके समुदाय विशेष वोट बैंक की राजनीति खतरें में ना आ जाएं, इसलिए इस घटना का जिक्र तक नहीं किया गया है ।