
रौनापार (आजमगढ़) । सगड़ी तहसील क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी के छोटी सरयू में डूबने से दसवीं के छात्र की मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक छात्र शिवम् साहनी पुत्र शम्भू नाथ (17) चंद्रभानु इंटर कॉलेज मसूरियापुर नैनिजोर में कक्षा दसवीं का छात्र था। आज सुबह करीब 8:00 बजे स्कूल जाने के लिए छोटी सरजू की शाखा पर आया। मौके पर गांव के दर्जनों की संख्या में छात्र व छात्राएं नाव का इंतजार कर रहे थे, नाव नदी के उस पार थी, नाव दूसरे पार होने के कारण शिवम नदी में कूदा और डूबने लगा। उसके साथ दो बच्चे और नदी में नाव को उस पार से इस पार लाने के लिए कूदे थे। जो चिल्लाने लगे की शिवम डूब रहा है। सूचना पर गांव के काफी संख्या में लोग पहुंचे, और डुबे छात्र शिवम को ढूंढने में लगे रहे। लेकिन अभी तक डूबे छात्र शिवम का पता नहीं चल पाया है । वही रौनापार पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंच गई, और गोताखोरों को बुलाकर शिवम की खोज शुरू कर दिया है । शिवम दो भाई और एक बहन है। बड़ा भाई संतलाल पिता शंभू नाथ के साथ नासिक में रहकर फर्नीचर का काम करता है । छोटी बहन सोनम 10 वर्ष है । बेटे को नदी में डूबने की सूचना मिलते ही नदी किनारे पहुंची माता रूना का रो-रोकर बुरा हाल है ।