फूलपुर आजमगढ़ फूलपूर ।नगर पंचायत के पास अचानक गोली चलने की घटना से अफरा-तफरी मच गई।गोली यूनियन बैंक में तैनात एक गार्ड की दोनाली बंदूक बाइक के धक्के से जमीन पर गिर जाने से ट्रैगर दब गया जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया।दोनों युवकों की गंभीर हालत देख हायर सेंटर रेफर कर दिया।इस दौरान घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई।परिजन भी अस्पताल में पहुंचे।कोतवाली क्षेत्र के बैसाडीह(कटया)गांव निवासी संजय चौहान( 27)और लवकुश चौहान(40)फूलपुर यूनियन बैंक के सामने जनसेवा केंद्र पर किसी कार्य से आए हुए थे।बैंक का गार्ड सड़क उस पार अपनी बंदूक लेकर चाय पीने जा रहा था इस दौरान एक बाइक सवार से गार्ड के बंदूक में टक्कर लग गई और बंदूक सड़क पर गिर गई और बंदूक की गोली दुकान ओर बैठे संजय के पेट और लवकुश के हाथ में जा लगी।मौके पर लोगो ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर अवस्था देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।गोली की आवाज सुन लोगो की भीड़ जुट गई। घटना के बाद गार्ड बंदूक लेकर फरार हो गया।कोतवाल सच्चिदानंद मौके पर मय फोर्स के साथ जायजा लिया।पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गार्ड से गोली कैसे चली और इसमें लापरवाही किस स्तर पर हुई।कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया को दोनों युवकों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
