मुबारकपुर आजमगढ़ सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को सायं लगभग छः बजे सपा नेता एवं पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम राम (करैली)अवास पर पहुंचे पत्रकार भेंट वार्ता में उन्होंने बताया कि सुधाकर सिंह जमीन से जूडे हुए समाजवादी नेता थे। आज उनके पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने गया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों गरीबों को कोई भला नहीं कर रही सठियांव चीनी मिल समाजवादी पार्टी ने बनवाया यही नहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों किसानों बुनकरों व बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए कल कारखाने लगाने का जो इरादा किया था वह वर्तमान सरकार ने पूरी तरह से ठप कर दिया सभी लोग परेशान हैं।एस आई आर पर बोलते हुए कहा कि एस आईआर फार्म भरकर अपना नाम अपने से बचाईय और जब आप का वोट जुडा़ रहेगा तभी आप वोट डाल पायेंगे।एस आइ आर बाबा भीमराव अम्बेडकर के सविधांन दिये गये वोट के अधिकार खत्म करने के लिए एक साजिश है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। एस आईआर से हो रही बीएलओ की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को समाजवादी पार्टी दो लाख रुपए देने का वादा किया है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो बीएलओ के परिवार को नौकरी दी जाएगी। आजमगढ़ में रेलवे स्टेशन आधुनिक तर्ज पर समाजवादी पार्टी को आजमगढ़ वासियों ने हमेशा से मौका दिया है। समाजवादी पार्टी ही आजमगढ़ वासियों खुशहाल जीवन के लिए काम कर सकतीं हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव, विधायक संग्राम यादव,नफीस अहमद,जिला हवलदार यादव, पूर्व प्रमुख संदीप यादव श्यामदेव चौहान,पारस यादव, कमलाकांत यादव, प्रदीप यादव, अब्दुल्ला,आबिद अख्तर मऊ सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
