स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर आर पी यादव की याद में प्रत्येक वर्ष होता है कंबल वितरण समारोह
फरिहा आजमगढ़ आज फरिहा बाजार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ आर पी यादव जी के याद में 25 वा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया |लगातार 25 वर्षों से गरीबों और असहाय में कंबल का वितरण किया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता भूतपूर्व डी एस पी विशुन देव यादव जी ने किया कार्यक्रम में आनंद सिंह जी बलिया से अयूब खान मऊनाथ भंजन से,धर्मेंद्र यादव उर्फ़ सिंटू बनारस से सोनू वर्मा से, प्रदीप यादव जी, डॉक्टर सरोज जी, सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र यादव, अर्जुन पब्लिक स्कूल रानी सराय के प्रबंधक अवध राज यादव जी, साजिद खान आजमी नागेंद्र उपाध्याय भी मौजूद रहे | कार्यक्रम के संरक्षक तहसीलदार यादव जी और निवेदक हरेंद्र यादव जी मौजूद रहे. इस मौके पर डॉक्टर आर पी यादव जी के दोनों पुत्र डॉ सुनील यादव और अनिल यादव भी मौजूद रहे| कार्यक्रम के संयोजक वफा साहब रहे. कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 25 वर्षों से किया जा रहा है .अंत में कार्यक्रम की अध्यक्ष भूतपूर्व डीएसपी विशुन देव यादव जी और संयोजक वफा साहब ने कार्यक्रम में आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया.
