
आजमगढ़ । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्वदेशी मेला में लगाये गये स्वदेशी उत्पादों का किया अवलोकन, और इस दौरान 3 लाभार्थियों को चेक का वितरण किया । बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला लगाये जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में डीएवी पीजी कालेज आजमगढ़ में मैदान में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 लगाया गया। जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार द्वारा यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 के आज समापन समारोह के अवसर पर स्वदेशी मेला में लगाये गये स्वदेशी उत्पादों के प्रत्येक स्टाल का अवलोकन किया गया। उन्होने उद्यमियों से उनके उत्पादों के बिक्री के बारे में भी जानकारी लिया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सीएम युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत अमरदीप को पैथोलॉजी सेन्टर हेतु रू0 366555, मनीष मौर्या को कैटरिंग सर्विस हेतु रू0 03 लाख एवं गोलू विश्वकर्मा को फोटोकॉपी एवं प्रिन्टिंग हेतु रू0 50 लाख का प्रतिकात्मक चेक वितरित किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा स्वदेशी मेले प्रतिभाग करने वाले समस्त उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त उद्योग ने कहा कि आज इस 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का सफल समापन हुआ है, क्योंकि प्रतिदिन 2 से 2.5 लाख रू0 की बिक्री हुई। उन्होने बताया कि इसमें सबसे ज्यादा बिक्री ओडीओपी के अन्तर्गत साड़ी एवं ब्लैक पाटरी, कारपेट, आलमीरा की हुई है, जिससे उद्यमी काफी खुश हुए हैं। उन्होने कहा कि दीपावली के अवसर पर जिस प्रकार से स्वदेशी उत्पादों की बिक्री हुई है, इससे जाहिर होता है कि जनपद के लोगों को स्वदेशी सामानों में काफी रूचि है। आज अन्तिम दिन स्वदेशी मेला में उद्यमियों द्वारा लगभग 03 लाख 10 हजार रू0 की बिक्री की गयी। अन्त में उपायुक्त उद्योग द्वारा यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 के समापन की घोषणा की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, उप जिलाधिकारी सदर नरेन्द्र गंगवार, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत सहित संबंधित अधिकारी एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।