
आजमगढ़ । जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण न होने, शोषण एवं भ्रष्टाचार के विरोध में धरना बीएसए ऑफिस जाफरपुर प्रारंभ किया गया । धरने को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बीएसए आजमगढ़ को शिक्षक समस्याओं का निस्तारण न होने,शोषण एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए संगठन द्वारा बार-बार मौखिक एवं दिनांक 04.8.2025 दिनांक 23.09. 2025 एवं दिनांक 08.10.2025 के पत्र के माध्यम से संज्ञानित भी कराया गया परंतु बीएसए द्वारा कोई कार्रवाई न करने के कारण शिक्षकों को धरने के लिए बाध्य होना पड़ा आज पूरा बीएसए कार्यालय भ्रष्टाचार में लिप्त है । धरने को संबोधित करते हुए संघ के प्रांतीय महामंत्री श्री उमाशंकर सिंह ने कहा कि शिक्षकों के मान सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ेगा शिक्षक कभी अन्याय सहन नहीं करेगा । धरने को संबोधित करते हुए संघ के जिला मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि मृतक आश्रित शिक्षकों की पत्रावली में जानबूझकर विलंब किया जा रहा एवं शिक्षकों के चयन वेतनमान की स्वीकृति में जानबूझकर अड़ंगा लगाया जा रहा है, धरना तब तक चलेगा तब तक बीएसए से वार्ता नहीं हो जाएगी, धरने की अध्यक्षता विकास खंड लालगंज की अध्यक्षा श्रीमती मंजूलता राय एवं संचालन जितेंद्र कुमार राय/देवेंद्र सिंह ने किया। धरने में प्रमुख रूप से राजेंद्र यादव कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार सिंह, अवध राज सिंह, अजय सिंह, हरेंद्र यादव, केदारनाथ वर्मा, राजेश सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, वकील मौर्य, चंद्रभान सिंह, जयशंकर सिंह, रामाशीष राय, सोमनाथ, सुरेश, हरिप्रसाद सिंह, रनंजय सिंह, राम सिंह, कंचन मौर्य, संजय कुमार, पुरंदर यादव, सतीश सिंह, संतोष राय, दयाशंकर यादव, नागेंद्र दुबे, विद्या सागर, रामजन्म आदि शिक्षकों ने संबोधित किया ।