
माहुल (आजमगढ़)। स्थानीय नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा जागरूकता रथ के साथ पथ संचलन किया गया।जिसमें नागरिकों ने स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा किया। कार्यक्रम में सबसे पहले नगर के रामलीला मैदान में प्रभु श्री राम चन्द्र जी,आर एस एस के संस्थापक डा केशव बलिराम हेडगेवार, सदाशिव बोलवरकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद स्वयं सेवकों का पथ संचलन आरएसएस के गणवेश में रामलीला मैदान से निकल कर शंकर तिराहे तक पहुंचा। वहा से दाए घूमते हुए जब इनका कारवां शिवाजी मेन चौक पर पहुंचा तो नागरिकों द्वारा इनके ऊपर पुष्प बरसाए गये। तत्पश्चात यह करवा आगे बढ़ा और सोमवारी और शुक्रबाजार होते हुए पुनः रामलीला मैदान में जाकर समाप्त हुआ। जहां पर सह जिला प्रचारक विनोद द्वारा इन्हें देश भक्ति और अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया।क्षइस अवसर पर उमाकांत मिश्रा, डा अविनाश पाण्डेय, सुजीत जायसवाल आंसू, दिलीप सिंह, विमलेश पाण्डेय, धरणीधर पाण्डेय, रानू प्रताप राणा, राम मनी यादव, संतोष पाण्डेय, संजय मोदनवाल, नरेंद्र यादव, संतोष सोनी आदि रहे।।