
(महराजगंज) आजमगढ़ । कक्षा 12वीं की छात्रा भव्या मिश्रा बनीं एक दिन की आज़मगढ़ की एसडीएम, संभाला कार्यभार, अधिकारियों ने किया स्वागत । बालिका सशक्तिकरण के प्रतीक स्वरूप “एक दिन की एसडीएम” कार्यक्रम के तहत कक्षा 12वीं की छात्रा भव्या मिश्रा ने आजमगढ़ की उप जिलाधिकारी का कार्यभार संभाला । तहसील परिसर पहुंचने पर अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों ने भव्या मिश्रा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया|भव्या मिश्रा ने एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा की और अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा एवं स्वावलंबन से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की बात कही, भव्या ने कहा कि बेटियों को अवसर मिले तो वे हर क्षेत्र में नेतृत्व कर सकती हैं, उन्होंने छात्राओं से शिक्षा के साथ आत्मविश्वास बनाए रखने का आह्वान किया| एसडीएम कार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद भव्या मिश्रा ने महिला कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए । कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी ने भव्या मिश्रा को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर महिला कल्याण, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारिओं सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । भव्या मिश्रा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि “एक दिन की एसडीएम” बनकर उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था को करीब से समझा और यह उनके जीवन का यादगार दिन रहेगा । उन्होंने कहा कि आगे चलकर वे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर दे