
(अतरौलिया) आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के पकरडीहा गांव निवासी अजीमुल निशा (52) पत्नी मोहम्मद शब्बीर की बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोहम्मद शब्बीर अपनी नई मोटरसाइकिल से पत्नी अजीमुल निशा को लेकर टांडा इलाज के लिए गए थे। शाम को लौटते समय जैसे ही दोनों परमेश्वरपुर गांव के समीप पहुंचे, तभी खोखा होटल के समीप आजमगढ़- फैजाबाद मार्ग में गहरा गड्ढा होने के कारण मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वहीं दोनो गिरकर घायल हो गए । हादसे में पीछे बैठी अजीमुल निशा गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए 100 सैया अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. दिनेश सिन्हा भी मौजूद रहे। सूचना मिलते ही मृतका का पुत्र, जो लालगंज जिलाध्यक्ष विनोद राजभर का ड्राइवर है, अस्पताल पहुंच गया। जिला अध्यक्ष विनोद राजभर ने भी अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र समेत पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में ले लिया। परिजन कोई भी कार्रवाही नहीं चाहते थे, तत्पश्चात शव को अपने घर ले गए। मृतका अजीमुल निशा के पांच संतानें हैं, तीन बेटे और दो बेटियां, जिनकी शादी हो चुकी है। फिलहाल इस दुर्घटना के संबंध में परिजनों द्वारा थाने पर कोई तहरीर भी नहीं दी गई । वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीते कई माह से इस मार्ग पर गड्ढा हुआ है लेकिन किसी भी जिम्मेदार की नजर इस पर नहीं पड़ती जिसकी वजह से दुर्घटना हो रही है। आजमगढ़ फैजाबाद मार्ग पर इस गड्ढे को लेकर कई बार दुर्घटना घटी है लेकिन आज एक महिला की जान भी चली गई स्थानीय लोगों का कहना यह है कि इस गड्ढे को जल्द से जल्द सही कराया जाए अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है ।