
माहुल (आजमगढ़)। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविंद चौधरी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अहरौला का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने यहां के प्रभारी डा0 मोहनलाल को पीएचसी माहुल को समय से खोले जाने और जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ सुविधा देने का निर्देश दिया। डा0 अरविंद चौधरी ने पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि क्षेत्र में अप्रशिक्षित चिकित्सकों और उनके अस्पताल के खिलाफ जब भी छापेमारी विभाग चलाता है तो स्थानीय नेता उनको बचाने के लिए आगे आ जाते है।माहुल के छः डाक्टरों के खिलाफ दो माह पूर्व स्वास्थ विभाग की दी गई नोटिस मामले में कोई कार्यवाही न होने के जवाब में उन्होंने कहा कि जो भी नोटिस के जवाब की सीमा तय है उसके अंदर अगर जवाब नहीं आता है तो कार्यवाही होगी। उन्होंने आगे कहा साफ के काटने का इंजेक्शन हर अस्पताल पर मौजूद है और डॉक्टर की जिम्मेदारी है कि वे दंश के कारण पीड़ित व्यक्ति को तत्काल इसकी सुविधा प्रदान करे ।