
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने में जनपद की प्रदेश में चौथी रैंक पर खुशी जताई वहीं आशाओं का भुगतान एवं गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण की प्रगति बढ़ाने, एनीमिक बच्चों का चिन्हांकन एवं उपचार सुनिश्चित कराने, अन्त्योदय कार्ड धारकों का शत प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाने पर जोर दिया जिलाधिकारी ने कहा कि यू-विन पोर्टल पर एएनएम के माध्यम से टीकाकरण की फीडिंग कराएं, साथ ही एएनएम/सीएचओ की मानिटरिंग करें, एवं कार्ययोजना बनाकर विभागीय कार्याें में सुधार लायें, एमआर-1 व एमआर-2 टीकाकरण के कवरेज की प्रगति 95 प्रतिशत से ऊपर बढ़ाएं
खबर विस्तार से
आजमगढ़ । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम सहित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की गई है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को बैठक में अवगत कराया गया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में जनपद की प्रदेश में चौथी रैंक है। जिस पर जिलाधिकारी ने संतुष्टि व्यक्त किया। परन्तु आयुष्मान भारत के अंतर्गत लंबित भुगतान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित को नोटिस देने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित भुगतान का नियमानुसार निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अन्त्योदय कार्ड धारकों का शत प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाया जाए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शून्य प्रसव कराने वाली आशाओं के संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा कार्य न करने वाली 38 आशाओं के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की गई। उन्होने कहा कि आशा एवं एएनएम के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से सम्पर्क करते हुए गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण की प्रगति को बढ़ाया जाए। जिलाधिकारी ने यू-विन पोर्टल पर एएनएम के माध्यम से टीकाकरण की फीडिंग कराए जाने का निर्देश दिया। साथ ही एएनएम को पोर्टल के संबंध में पुनः प्रशिक्षण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि रिक्त उपकेंद्र पर एएनएम की पोस्टिंग दो से तीन कार्यदिवस करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जहां पर एएनएम पहले से तैनात हैं, वहां पर जो नये एएनएम भेजे गये हैं, उनको हटाकर दूसरी जगह पर तैनाती सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने एचएमआईएस पोर्टल पर बच्चों के पंजीकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन वाले बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उनका उपचार करें एवं उनमें आयरन की गोली का वितरण करें। उन्होने कहा कि जहां पर एनीमिक बच्चों के पंजीकरण की प्रगति कम है, वहां पर विशेष रूप से चिन्हीकरण कराते हुए पंजीकरण की प्रगति बढ़ायें। उन्होने निर्देश दिया कि आशा एवं एएनएम के माध्यम से संस्थागत प्रसव की प्रगति बढ़ायें। जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिया कि एमआर एन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत एमआर-1 एवं एमआर-2 टीकाकरण के कवरेज की प्रगति 95 प्रतिशत से ऊपर बढ़ायें। अंत में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को कार्य में सुधार लाने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य किए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अजीज अंसारी, एसीएमओ डॉ0 उमाशरण पाण्डेय, एसआईसी मण्डलीय जिला चिकित्सालय, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, समस्त एमओआईसी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आजमगढ़ । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम सहित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की गई है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को बैठक में अवगत कराया गया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में जनपद की प्रदेश में चौथी रैंक है। जिस पर जिलाधिकारी ने संतुष्टि व्यक्त किया। परन्तु आयुष्मान भारत के अंतर्गत लंबित भुगतान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित को नोटिस देने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित भुगतान का नियमानुसार निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अन्त्योदय कार्ड धारकों का शत प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाया जाए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शून्य प्रसव कराने वाली आशाओं के संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा कार्य न करने वाली 38 आशाओं के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की गई। उन्होने कहा कि आशा एवं एएनएम के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से सम्पर्क करते हुए गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण की प्रगति को बढ़ाया जाए। जिलाधिकारी ने यू-विन पोर्टल पर एएनएम के माध्यम से टीकाकरण की फीडिंग कराए जाने का निर्देश दिया। साथ ही एएनएम को पोर्टल के संबंध में पुनः प्रशिक्षण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि रिक्त उपकेंद्र पर एएनएम की पोस्टिंग दो से तीन कार्यदिवस करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जहां पर एएनएम पहले से तैनात हैं, वहां पर जो नये एएनएम भेजे गये हैं, उनको हटाकर दूसरी जगह पर तैनाती सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने एचएमआईएस पोर्टल पर बच्चों के पंजीकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन वाले बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उनका उपचार करें एवं उनमें आयरन की गोली का वितरण करें। उन्होने कहा कि जहां पर एनीमिक बच्चों के पंजीकरण की प्रगति कम है, वहां पर विशेष रूप से चिन्हीकरण कराते हुए पंजीकरण की प्रगति बढ़ायें। उन्होने निर्देश दिया कि आशा एवं एएनएम के माध्यम से संस्थागत प्रसव की प्रगति बढ़ायें। जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिया कि एमआर एन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत एमआर-1 एवं एमआर-2 टीकाकरण के कवरेज की प्रगति 95 प्रतिशत से ऊपर बढ़ायें। अंत में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को कार्य में सुधार लाने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य किए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अजीज अंसारी, एसीएमओ डॉ0 उमाशरण पाण्डेय, एसआईसी मण्डलीय जिला चिकित्सालय, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, समस्त एमओआईसी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।