
माहुल (आजमगढ़)। नगर स्थित कुरैशी चौक पर तिरंगा झंडा का निःशुल्क वितरण 15 अगस्त को सुबह 06 बजे से 09 बजे तक किया गया। इस दौरान झंडा पाने लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो के लोग उमड़ पड़े। मोहम्मद आजम ने कहा कि 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 5 हजार निःशुल्क तिरंगा झंडा का वितरण नगर वासियों सहित अगल बगल के गांवो के लोगो मे वितरण किया गया है। इस अवसर पर मोहम्मद आज़म, खालिद कुरैशी, उजैर कुरैशी, असरफ कुरैशी, सूर्य कांत कन्नौजिया, पप्पू , फंकू, अमन खान, दीप चंद अग्रहरि, कैफ कुरैशी, नौशाद, गोपाल चंद अग्रहरि, आमिर आलम, अबु शाहमा कुरैशी, श्याम सिंह, संतोष मिश्रा सोनू , विनय कुमार पाण्डेय, आकिब कुरैशी, इम्तियाज कुरैशी, नियाज कुरैशी आदि रहे ।