
(फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघौरा इनामपुर में स्थित वृद्धजन आवास वृद्ध आश्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजसेवी एवं बसपा नेता शाहिद सेंदूरी द्वारा फल मिष्ठान इत्यादि का वितरण किया गया, और सभी वृद्ध जनों से हाल-चाल लिया, और किसी भी परेशानी में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया । बताते चलें कि वृद्ध जन आवास वृद्ध आश्रम समाज कल्याण द्वारा संचालित किया जाता है, वृद्ध आश्रम में पहुंचते ही बसपा नेता शाहिद सेंदूरी ने कहा कि बहुत कुछ होने के बाद भी जानकारी नहीं थी, यहां आने के बाद बहुत ही सुकून मिला, आगे वृद्ध आश्रम में जब भी किसी प्रकार की आवश्यकता होगी तो बराबर सेवा का अवसर देता रहूंगा, वहीं अंत में संस्था के प्रबंधक श्याम पांडेय ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके पर शाह आलम उपेंद्र यादव नागेंद्र राधेश्याम यादव सहित अन्य लोक उपस्थित रहे ।