
(अतरौलिया) आजमगढ़ । क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण उस समय आया जब हैदरपुर गांव निवासी श्याम यादव, पुत्र लालचंद यादव ने यूपीएससी सीएपीएफ (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। गांव लौटने पर मदियापार मोड़ से ही उनका ढोल-नगाड़ों और मिठाईयों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। महिलाओं और ग्रामीणों की खुशी देखते ही बन रही थी। 25 वर्षीय श्याम यादव की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली तथा रामनगर, अम्बेडकर नगर स्थित श्री कृष्णा स्कूल में हुई, जहां से उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की, ततपश्चात झांसी से बीटेक करने के बाद वर्ष 2022 में उन्होंने लेखपाल परीक्षा दी थी और 2024 में लेखपाल पद पर नियुक्त भी हो गए। इसी बीच उन्होंने अपने लक्ष्य पर टिके रहते हुए यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा की तैयारी जारी रखी और दूसरे प्रयास में देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया। श्याम यादव तीन बहनों में सबसे बड़े हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, चाचा मोती यादव और अपने शिक्षकों को दिया। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा, “पढ़ाई में घंटों की गिनती नहीं, समर्पण मायने रखता है। जब तक लक्ष्य ना मिल जाए, पूरी लगन से जुटे रहना ही सफलता की कुंजी है।” इस गौरवपूर्ण अवसर पर पिता लालचंद, चाचा मोती यादव, आशीष सोनकर, अमर सोनकर, सुनील यादव, आशीष अतरौलिया, नीरज तिवारी, सुधाकर यादव, रामआधार यादव, अजीत सिंह, अरुण यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और सभी ने श्याम यादव की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।