एसडीओ-जेई के फोन रिसीव न करने पर प्रभारी निरीक्षक ने जताई नाराज़गी, 75 स्थानों पर रखी जाएंगी ताजिया!
सगड़ी (आजमगढ़) जीयनपुर कोतवाली परिसर में सोमवार को आयोजित शांति समिति की बैठक तहसील प्रशासन की गैरमौजूदगी में सम्पन्न हुई, जानकारी के अभाव में क्षेत्र के कुछ तजियादार भी इस महत्वपूर्ण बैठक में नहीं पहुंचे। बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आगामी मोहर्रम पर्व पर क्षेत्र में कुल 75 स्थानों पर ताजिया रखी जाएगी। इस मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है लोगो से सहयोग की अपील की गई। हालांकि, बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण मुद्दा उठा समंदपुर, जोगियावीर समेत अन्य गांवों में सड़कों पर लटकते बिजली के तारों से उत्पन्न खतरे पर चिंता जताई गई। समिति के सदस्यों ने कहा कि इस समस्या से आए दिन हादसे होने की आशंका बनी रहती है। वहीं, इस मुद्दे पर प्रशासनिक स्तर से समाधान की कमी पर प्रभारी निरीक्षक ने नाराज़गी जाहिर करते हुए बताया कि एसडीओ और जेई से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन उनके फोन रिसीव नहीं हुए। गौरतलब है कि बैठक में तहसील प्रशासन के अधिकारी सहित कई विभाग के लोगो के नदारद रहने से समस्यायों के समाधान मे दिक्कते हो रही थी