(अतरौलिया) आजमगढ़ । रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक दर्दनाक हादसे में घर के बगल ही आम तोड़ने गए युवक की 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आशीष तिवारी (22 वर्ष), पुत्र कौशल तिवारी निवासी भुरकुडा थाना अतरौलिया के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, आशीष घर के पास ही स्थित बगीचे में आम तोड़ने गया था, जहां अचानक वह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। परिजन आनन-फानन में उसे अतरौलिया स्थित सौ शैय्या संयुक्त जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां सीता देवी बेसुध हो गईं, वहीं भाई अनुराग और बहन कंचन पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने अतरौलिया थाने पर तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र में घटना को लेकर शोक की लहर है।