
(लालगंज) आज़मगढ़ । समाजवादी पार्टी विधानसभा लालगंज की मासिक बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक बेचई सरोज ने कहा कि आज भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल है, प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर है हो गई है । आये दिन लूट हत्या की घटनाए हो रहीं हैं । आज नौजवान किसान छात्र सब लोग परेशान हैं । कहा कि प्रदेश की जनता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी निगाह से देख रही है । बैठक को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार आज जनता का विश्वास खो चुकी है । जनता आज अपने को ठगा महसूस कर रही है । प्रदेश सरकार हो या केंद्र सरकार जनता के लिए कोई जनहित का काम नहीं किया है । आज प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के द्वारा किये गए कार्य को याद कर रही समाजवादी पार्टी की 2027 में जनता के बल पर सरकार बनने जा रही है । बैठक को विनोद गौतम, नदीम अहमद, मुखराम यादव आदि ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर दीपक मौर्य, लाल यादव, सहतू प्रजापति, राजेन्द्र सरोज, अमित कन्नौजिया, अमरजीत यादव, नूर आलम, सभाजीत यादव, चन्दा चौहान आदि लोग उपस्थित थे ।