
मऊ जनपद के सूरजपुर ग्राम सभा निवासी अमरेश कुमार राय के सुपुत्र आन्जनेय राय का चयन IIT के लिए हुआ है, 3 दिन पहले आये परिणाम में इसकी पुस्टि हुई, आन्जनेय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हुए, कहा है कि इनके मार्गदर्शन से ही इतनी बड़ी सफलता संभव हो पाया है । आन्जनेय राजस्थान के कोटा में दो साल रहकर तैयारी कर रहे थे । उन्होंने पहले प्रयास मे ही सफलता पायी है । बता दें कि आन्जनेय के माता व पिता अध्यापक है ।