
आजमगढ़ । दी टैक्स बार एसोसिएशन कि एक आकस्मिक बैठक बुधवार को संघ कार्यालय स्थित अधिवक्ता कक्ष में संघ के अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में एवं मंत्री विपिन गुप्ता के संचालन में हुई। सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष एखलाख साहब के निधन को संघ के लिए अपूरणीय क्षति बताया, वक्ताओं ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष एक लाख साहब संघ के संरक्षक और मजबूत आधार स्तंभ थे । स्वभाव से विनम्र एवं नेक दिल इंसान थे। एक लाख साहब ने हमेशा अधिवक्ताओं की लड़ाई लड़ने का कार्य किया । किसी भी अधिवक्ता पर कोई भी परेशानी आई, तो एक लाख साहब उस अधिवक्ता के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करते थे । एक लाख साहब का निधन एक बड़ी छती है । अधिवक्ताओं ने एक लाख साहब के परिवार को सहनशक्ति देने का भी ऊपर वाले से प्रार्थना किया । इस दौरान सदस्यों द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता एखलाख अहमद के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति हेतु तथा शोक संलप्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। संघ के समस्त सदस्य गण दिवंगत के सम्मान में संपूर्ण दिन न्यायालयो एवं कार्यालयी कार्य से विरत रहे । प्रस्ताव कि प्रति शोक संलप्त परिवार को असिस्टेंट कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर (अपील)
ज्वाइंट कमिश्नर (वि0 अनु0शा0), आयकर अधिकारी आजमगढ, जनपद के समस्त अधिवक्ता संघ को सूचनार्थ भी भेज दिया गया । इस मौके पर अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता, मंत्री विपिन गुप्ता, अशोक सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम, उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप यादव, सह मत्री जीएसटी रत्नेश वर्मा, सह मंत्री आयकर उमेश यादव, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार वर्मा, मीडिया प्रभारी संतोष उपाध्यक्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष राधा रमन पाठक आदि लोग उपस्थित रहे ।