
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । सेना के सम्मान में मुबारकपुर में भारतीय जनता पार्टी, सहित अन्य समाजिक संगठनों ने सोमवार को तिरंगा यात्रा भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह के नेतृत्व में निकाली गई । भारतीय जनता पार्टी एवं संघ सहित हिंदू सामाजिक संगठनों के नेतृत्व में सोमवार को लगभग 5:30 बजे जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह के नेतृत्व में भारत माता के जयकारों के साथ तिरंगा यात्रा रामलीला मैदान रोडवेज मुबारकपुर से चलकर राम-जानकी मंदिर सहित नगर भ्रमण होते हुए अलीनगर,कटरा के बाद पुनः राम जानकी मंदिर स्थित देर सायं समाप्त हुआ। लोगों द्वारा भारत माता की जय और वीर सपूतों के गुणगान करते हुए डीजे के धुन पर तिरंगा फहराने से मुबारकपुर तिरंगा मय हों गया। उक्त तिरंगा यात्रा को पुर्ण कराने के लिए थानाध्यक्ष निहार नंदन कुमार, लोकप्रिय चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा, शौरभ सिंह दरोगा ने निर्धारित रास्ते पर अपनी मुस्तैदी के साथ थे। इस अवसर पर अरविंद जयसवाल, अरविंद सिंह प्रमुख पति, हरिवंश मिश्रा, प्रेम चंद गुप्ता, जिला मंत्री विभा वरनवाल, संघ नगर चालक विजय वर्मा, अजय सिंह महा प्रधान, गोपाल जयसवाल रानू शर्मा रामनरेश चौहान, राजू गौड, परवेज आज़मी, रईस अहमद गुड्डू, नज़राना अंसारी, मनोज जायसवाल, बलीराम,रतन पटवा, अमुल जयसवाल, व्रजेश चौरसिया,हसन नसीम आदि उपस्थित थे।