
(मार्टिनगंज) आजमगढ़ । दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के दीदारगंज स्थित चौक से दीदारगंज भाजपा मंडल की तरफ से मंडल अध्यक्ष भाजपा दीदारगंज के नेतृत्व में सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई जो दीदारगंज अम्बारी मार्ग से होते हुए पुनः दीदारगंज चौक पर पहुंच कर दीदारगंज थाना के सामनें से होते हुए बड़ी जनी माता मंदिर परिसर पर पहुंचकर पुनः वापस दीदारगंज चौक पर पहुंची इस अवसर पर भाजपाजनों के द्वारा बंदे मातरम, भारत माता की जय, ब्रहम्मोस्त्र मिसाईल जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे ।इस अवसर पर,दिनेश जायसवाल, राम अशीष चौहान, कोमल सोनकर, मोनू मिश्र ,शिव प्रसाद गुप्ता, अपूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दीदारगंज अजय सिंह, जितेंद्र सिंह, रोहित पाल,अजीत गौतम, कमला सिंह, अखिलेश चौहान, अनिल मिश्र, नूर आलम, अखिलेश राय, सुनील सिंह रोशन लाल राजभर आदि लोग उपस्थित रहे ।