(मार्टिनगंज) आजमगढ़ । जिलाधिकारी के निर्देश पर दो सदस्यीय जांच टीम विकास कार्यों की जांच करनें विकास खंड फूलपुर के ईजदीपुर गांव में पहुंची। ग्रामनिवासी अहसन अजीज ऊर्फ लल्ला ने जिलाधिकारी आजमगढ़ के यहां ग्राम प्रधान अनवरी के द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच हेतु कुल 38बिंदुओं पर जांच की मांग की थी जिसकी जांच करनें उद्योग उपायुक्त आजमगढ़ तथा जिला पंचायत आजमगढ़ के अभियंता नें गांव में पहुंचकर बिंदुवार जांच ग्रामीणों और दोनों पक्षों की उपस्थिती में की। इस अवसर पर सुनीता यादव, विनोद कुमार यादव, बृजेश यादव, रईस अहमद, सुबास चंद यादव ,छोटेलाल यादव, बासदेव,मोहम्मद सुल्तान ,डा0कामरान सेख सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।