
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । मुबारकपुर नगर पालिका चेयरपर्सन डॉक्टर सबा शमीम सोमवार को 11:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर का निरीक्षण करने के साथ ही अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं जैसे अस्पताल परिसर का मुख्य द्वार की मरम्मत तथा साफ सफाई एंव प्रकाश की बेहतर व्यवस्था, मरीज़ों एंव अभिभावकों के लिए स्वच्छ पेयजल के लिए परिसर में बनी मिनी टंकी की साफ सफाई एंव आर ओ की व्यवस्था तथा परिसर में इंटरलाकिंग, परिसर की चहारदीवारी को ऊँचा करने सहित अन्य सुविधाओं मुहय्या कराने का निर्देश दिया। चेयर पर्सन ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आने वाले प्रत्येक मरीज़ों एंव उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगरपालिका परिषद मुबारकपुर द्वारा सभी कार्य को अतिशीघ्र कराए जाने का आदेश दिया सीएचसी अधीक्षक डाक्टर सी पी गुप्ता को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी कार्य कराये जाने के दौरान एक बार पुनः अस्पताल परिसर का निरिक्षण किया जायेगा ताकि अस्पताल को और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। निरीक्षण के दौरान नपा वरिष्ठ लिपिक राजन चौधरी, मोनू सिंह, अवर अभियंता शशिकांत यादव के आलवा सभासद वकार अहमद हास्पिटल अधीक्षक सी पी गुप्ता, डाक्टर परवीन, डाक्टर प्यूश, डाक्टर मनोज मौर्या, परमानंद यादव, नागेंद्र यादव, गुप्ता जी आदि मौजूद थे।