माहुल(आजमगढ़)। माहुल के अशरफियां कांवेंट स्कूल में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाई स्कूल और इंटर की सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा में सर्व श्रेष्ठ अंक पाने वाले छात्र छात्राओं का सील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया। हर बर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इस वर्ष इंटर मीडिएट की परीक्षा में फहद मालिक 89.4% अंक पाकर स्कूल में प्रथम स्थान पर और शशांक गुप्ता 80%अंक पाकर द्वितीय और शिवम् प्रजापति 79%अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह हाई स्कूल की परीक्षा में जयंत मिश्र ने 89.2%, नैन्सी सिंह ने 88.4%और अथर्व तिवारी ने 86%अंक पाकर स्कूल में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित करने के उपरांत अशर्फियां इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ बदरुद्दीन ने कहा कि निरंतर ही एकाग्र मन से अध्ययन ही सफलता की कुंजी है। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सविता यादव, अमरेश तिवारी जीशान अहमद, इसरार अहमद, अमीर खुशरू, आरिज खान, बंदना सोनी, सायमा, आयशा आदि रहे।।