
प्रधान के पौत्र का सड़क हादसे में नीलगाय से टकराने से हुई मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
आजमगढ । अतरौलिया थाना क्षेत्र के चिश्तिपुर गांव निवासी रामचेत जो मौजूदा प्रधान है उनके पौत्र मिथिलेश पुत्र बिंदुकेश जो 18 वर्ष का था। मंगलवार की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे बाइक से आजमगढ़ से वापस अपने घर आ रहा था की थाना क्षेत्र के चिगुर्दीपुर गांव के पास नीलगाय से टक्कर हो गई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतक दो भाइयों में बड़ा था तथा इस वर्ष इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा भी दिया था। छोटा भाई सुधीर कुमार भी घर पर रहकर पढ़ाई करता है। पिता बिंदकेश घर पर रहकर खेती-बाड़ी करते हैं।य सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मृतक का अंतिम संस्कार आज बुधवार कमहरिया घाट अंबेडकर नगर में किया जाएगा। मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोग ग्राम प्रधान के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किये। मृतक की माता पुष्पावती व पिता बिंदुकेश का रो-रो कर बुरा हाल है।