
आजमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के नेता ओंकार पाण्डेय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के उस व्यवहार की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम हमले की पृष्ठभूमि में एक खिलौना विमान पर नींबू और मिर्ची लटकाकर राफेल विमान का मज़ाक उड़ाया। श्री पाण्डेय ने इस कृत्य को “घोर बचपना और राष्ट्रविरोधी सोच” का प्रतीक बताया है। भाजपा नेता ओंकार पाण्डेय ने कहा, “राफेल जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान की ताकत और गरज से भारत के दुश्मनो का कलेजा कांप उठता है, उसी राफेल का इस प्रकार उपहास करना न केवल हमारे रक्षा बलों का अपमान है, बल्कि यह सीधे-सीधे राष्ट्र की सुरक्षा भावना और सेना के मनोबल को गिराने वाला प्रयास है। यह अस्वीकार्य है। श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी दोहरे मापदंड अपना रही है। एक ओर कांग्रेस पार्टी आतंकवाद से निपटने में सरकार के साथ खड़े रहने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ उन्हीं घटनाओं पर हल्के और हास्यास्पद तरीके से राजनीति कर रही है। इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस को न तो सैनिकों के सम्मान की चिंता है और न ही देश की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीर सोच है। भारत की जनता अब सब समझती है। वह देश की सुरक्षा से खेलने वालों को कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस नेताओं को चाहिए कि वे राजनीति की मर्यादाओं में रहते हुए राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें और सेना के शौर्य का सम्मान करें।