
फूलपुर आजमगढ़ वक्फ की संपत्तियों को छीना नहीं जाएगा,न ही पहले की किसी संपत्तियों से छेड़छाड़ होगी वक्फ सुधार कानून मुसलमानों के हित के लिए लाया गया है। यह बात भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश त्रिपाठी ने नगर पंचायत कार्यालय में प्रेसवार्ता में कहीं। वह वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत फूलपुर ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे।उन्होंने कहा कि विपक्ष मुसलमानों को गुमराह कर रहा है कि वक्फ की जमीन सरकार छीनना चाहती है,यह बिल्कुल गलत है।सरकार के वक्फ सुधार बिल से गरीब मुसलमान को सर्वाधिक लाभ पहुंचेगा,जबकि विपक्ष झूठ बोलकर मुसलमान को बरगला रहा है।उन्होंने कहा कि वक्फ बहुत पवित्र चीज है।इसमें अल्लाह के नाम दी गई जमीनें हैं।उन्होंने कहा इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि कब्रिस्तान,मस्जिद मदरसे की जमीन सरकार ले लेगी।बल्कि इस कानून में साफ लिखा है कि जब से कानून लागू होगा उससे पहले की वक्फ की संपत्तियों को बदला नहीं जा सकता,फिर भी आम मुसलमान को गलत बताया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वक्फ कानून की अच्छाइयां व सरकार का पक्ष घर घर जाकर ख़ासकर मुसलमानों के बीच बताया जाएगा,उन्होंने कहा कि वक्फ की परंपरा 13 वीं शताब्दी से शुरू हुई।वर्ष 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में मुसलमान के आर्थिक हालात का वर्णन किया था।तब मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमान का है।उन्होंने मनमोहन सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने किया कुछ नहीं,उल्टे सच्चर कमेटी को रिपोर्ट को दबाकर बैठ गए।सच्चे अर्थों में मुसलमान के लिए कार्य कर रही मोदी सरकार ने उनको हर योजना का लाभ दिलाया है।आबादी उनकी 15 से 16 प्रतिशत है जबकि लाभ में हिस्सेदारी 36 प्रतिशत रही है। इसके बाद भी विपक्षी कहते हैं कि मुसलमान के साथ भाजपा का व्यवहार ठीक नहीं है।वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत ब्लाक सभागार में एक कार्यशाला भी आयोजित हुई। जिसका संचालन संतोष पाण्डेय ने किया।कार्यशाला में जिलाध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर,पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह,मंडल अध्यक्ष रत्नेश बिंद,पंकज पांडेय गुलज़ार शेख,दुर्गेश अग्रहरि समेत तमाम लोग मौजूद रहे।