
शिक्षक शिक्षिकाओं व माता-पिता ने रिया को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया। बता दें कि रिया के पिता प्राथमिक विद्यालय में टीचर हैं तो वहीं पर मां गृहणी है। रिया ने बताया कि हमारी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को जाता है। रिया ने कहा कि कोचिंग के साथ ही 6 से 7 घंटा पढ़ाई करती थी। आगे अभी और पढ़ाई करने के बाद ही लक्ष्य निर्धारित करेंगे। इसके अलावा मैना देवी इंटर कॉलेज बैदौली हाई स्कूल में टॉप टेन में जगह बनाने वाले छात्र दिव्यांशु पटेल जिसका 93.67 अंक प्राप्त कर टॉप टेन में जगह बनाई । वहीं इसके माता-पिता व बहने काफी खुश नजर आए। मां गृहणी और पिता प्राइवेट काम करते हैं। दिव्यांशु पटेल पहाड़पुर गांव का रहने वाला है। इसका लक्ष्य एस एससी और यूपीएससी की तैयारी करना है । वही विद्यालय प्रबंधक राम सिंह पटेल ने पहली बार अपने विद्यालय के छात्र को टॉप करने पर बधाई दिया, और माता-पिता भाई-बहन के साथ शिक्षक मेधावी छात्र को माला बनाकर मिठाई खिलाया और उसका सम्मान किया।