
आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य को 32 माह बाद तबादला हुआ है, एसपी अनुराग आर्य को अब बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है, अनुराग आर्य की नियुक्ति आजमगढ़ में 25 अक्टूबर 2021को हुई थी, अनुराग आर्य ने अपने 32 माह के कार्यकाल के दौरान अपराध पर नकेल कसने में काफी हद तक सफलता पाई थी, इसी लिए शासन ने अनुराग आर्य को बरेली जैसे बड़े जिले का कार्यभार दिया है, वहीं अनुराग आर्य के स्थान पर मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा को अब आजमगढ़ का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है ।