
(फूलपुर) आजमगढ़ । रामबचन महाविद्यालय खुरासो में मंगलवार को 283 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और विद्यालय के प्रबंधक रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि इससे बच्चो का डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार होने के साथ तकनीकी शिक्षा में कोई समस्या नही आयेगी। विद्यार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन जानकारी मिल सके, इसके लिए सरकार डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देते हुए शिक्षा को तकनीकी रूप प्रदान किया जा रहा है। इस मौके पर उमेश कुमार उपाध्याय, रामाश्रय विश्वकर्मा, सहित छात्राओ के अभिभावक मौजूद रहे।