
(अतरौलिया) आजमगढ़ । स्थानीय पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । इनके पास से साइकिल, पायल,1 लाकेट व 2 थाली बरामद किया है । 22 जून को पीड़िता सर्वेश पुत्री सूर्यभान राजभर निवासी भगवानपुर थाना अतरौलिया ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादिनी के भाई जशराज पुत्र सूर्यभान राजभर व अन्य व्यक्तियों ने मिलकर घर में रखा सामान चोरी कर लिये तथा बेचकर शराब पी गये, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 228/24 धारा 457/380 भादवि0 बनाम 1.यशराज पुत्र सूर्यभान राजभर निवासी भगवानपुर थाना अतरौलिया, 2. अन्य नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तों 1. मुकेश निषाद पुत्र राधेश्याम निवासी भदेवा थाना अतरौलिया, 2. दिनेश निषाद पुत्र सुग्रीम निषाद निवासी भदेवा थाना अतरौलिया, 3. श्रवन पुत्र राधेश्याम निवासी भदेवा थाना अतरौलिया, 4. रवि कन्नौजिया पुत्र मूलचन्द कन्नौजिया निवासी भदेवा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। सोमवार को उ0नि0 जफर अयूब मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जशराज पुत्र सूर्यभान निवासी भगवानपुर थाना अतरौलिया आजमगढ़ को सेल्हरापट्टी अंडरपास से समय करीब 04.25 बजे चोरी की साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश मे आये अभियुक्तो 1. मुकेश निषाद, 2. दिनेश निषाद, 3. श्रवन, 4. रवि कन्नौजिया को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार लिया ।