(मुबारकपुर) आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के अबू राफे पुत्र अनीश अहमद निवासी ग्राम जमुड़ी के खाते से साइबर फ्रॉड के माध्यम से 58,000/- रूपया ओटीपी पूछकर काट लिया गया था। कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम द्वारा आवेदक से साइबर हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर 1930 पर कॉल कराकर कम्पलेन्ट नं0 33103230041397 दर्ज कराया, और एनसीआरपी पोर्टल व साइबर सेल की मदद से फ्रॉड के खाता (एक्वीटास बैंक) मे रूपये होल्ड कराया, और इस प्रकरण उपरोक्त में म0अ0सं0 96/2024 धारा 420 भादवि व 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराते हुए मा0न्यायालय से कोर्ट आर्डर बनवाया गया, एवं कोर्ट ऑर्डर को एक्वीटास बैंक के नोडल अधिकारी को जरिये मेल प्रेषित किया गया। जिसके आधार पर बैंक के नोडल अधिकारी द्वारा आवेदक अबू राफे के यूनियन बैंक के खाता मे दिनांक 16.06.2024 को कुल 47,250/- रूपया (REFUND) अवमुक्त किया जा चुका है। आवेदक अपना रूपया पाकर प्रसन्न है।
पुलिस टीमः
अपराध निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार शुक्ल थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
महिला आरक्षी दीक्षा मिश्रा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ